ये चुनाव का बड़ा रोमांचक हो रहा खेल है,
राजनीति के टी २० में यहाँ बहुत से क्रिस गेल हैं|
सब बड़े नेतायों में जहाँ हो रहा हेड और टेल है,
तो छुटभैया नेतायों का भी हो गया मेलामेल है|
हर आदमी के वोट की लग गयी यहाँ सेल है,
कहीं किसी की जात तो कहीं धरम का मेल है|
चुनाव आयोग की जो थोड़ी बहुत नकेल है,
वरना हर नेता के पास पैसा और बाहुबल है|
मीडिया तो इन नेताओं की बन गयी टेल है,
इनकी वो खबर लगती ज्यादा चाट और भेल है|
वायदों को लेकर ये नेता अब तक फ़ैल हैं,
जनता ने लगायी फिर से आशायों की रेल है|
भैया, ये तो चुनावी तमाशा देखने का खेल है,
बजाओ ताली नेता के लिए और बोलो आल इस वेल है !!
राजनीति के टी २० में यहाँ बहुत से क्रिस गेल हैं|
सब बड़े नेतायों में जहाँ हो रहा हेड और टेल है,
तो छुटभैया नेतायों का भी हो गया मेलामेल है|
हर आदमी के वोट की लग गयी यहाँ सेल है,
कहीं किसी की जात तो कहीं धरम का मेल है|
चुनाव आयोग की जो थोड़ी बहुत नकेल है,
वरना हर नेता के पास पैसा और बाहुबल है|
मीडिया तो इन नेताओं की बन गयी टेल है,
इनकी वो खबर लगती ज्यादा चाट और भेल है|
वायदों को लेकर ये नेता अब तक फ़ैल हैं,
जनता ने लगायी फिर से आशायों की रेल है|
भैया, ये तो चुनावी तमाशा देखने का खेल है,
बजाओ ताली नेता के लिए और बोलो आल इस वेल है !!
No comments:
Post a Comment